मंगेश वैद्य

राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्द सेना एवं पूर्व सदस्य केंद्रीय मंत्रालय भारत सरकार
राष्ट्रहित में समर्पित

हिन्द सेना

समाजसेवी संगठन

समाजसेवी संगठन

(हिन्द जनसेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित पंजीकरण कॉर्पोरेट मंत्रालय,भारत सरकार के तहत पंजीयन क्रमांक

U85190/DL/2022/NPL/394702)

प्रधान कार्यालय एक्स/2844,स्ट्रीट नं 5,रघुबरपुरा 2,गांधी नगर,पूर्व दिल्ली110031,

मोबाइल +919881255005

Dedicated To National Interest

Hind Sena

Social Service Organization

Operated by

(Hind Janseva Foundation Registration under Ministry of Corporate Affairs, Government of

India, REGD.NO. U85190/DL/2022/NPL/394702)

Head office X/2844,Street No.5,Raghubarpura 2,Gandhi nagar,East Delhi 110031,

MOBILE +919881255005

हिन्द सेना के उद्देश्य

OBJECTIVES OF HIND SENA SOCIAL SERVICE ORGANIZATION

  1. युवाओं में देशप्रेम की भावना जागृत करना।
  2. सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुँचाना तथा उन्हें लाभान्वित करना।
  3. महिलाओं पर अत्याचार जैसे दहेज प्रताड़ना, बाल विवाह, प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण रोकना तथा निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करना।
  4. अस्पर्शता दूर करने / जातिवाद समाप्त करने हेतु प्रयास करना
  5. प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम, सर्वशिक्षा अभियान, श्रमिक शिक्षा तथा समस्त शिक्षा के क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करना।
  6. जरूरतमंद पीड़ित पक्ष को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना ।
  7. नशा बंदी,स्वछता आदि हेतु जनजागरण शिविर, स्वास्थ्य शिविर, विधिक सहायता शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण शिविर आयोजित करना।
  8. विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर खेल तथा खेल भावना को प्रोत्साहित करना।
  9. भ्रष्ट/रिश्वतखोर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अयोग्य चिकित्सक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को अवगत कराना।
  10. बाज़ार में बिक रही नकली वस्तुओं/औषधियों तथा काला बाज़ारी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को अवगत कराना।
  1. To awaken the spirit of patriotism in youth.
  2. To disseminate information about various welfare schemes of the government to the general public and to benefit them.
  3. Atrocities on women such as dowry harassment, child marriage, pre-natal sex-checking and mass marriage of poor girls.
  4. To try to eliminate ambiguity / end casteism
  5. To promote public education programs, Sarva Shiksha Abhiyan, labor education and all education.
  6. To provide free legal aid to the needy victim
  7. Organizing public awareness camps, health camps, legal aid camps, blood donation camps, tree planting camps for drug abuse, sanitation etc .
  8. To encourage sports and sportsmanship by organizing various sports competitions .
  9. To apprise the government for action against corrupt / bribing officers, employees and unqualified doctors.
  10. To apprise the government for taking action against counterfeit goods / medicines and black market in the market

HUMANITY IS OUR RELIGION

JOIN THE REVOLUTION "HIND SENA" A LIFE TO SERVE NATION...
Mangesh Vaidya
National President,Ex Member of Central Ministry, Government of India What's app number 9881255005,7224874567
दक्ष वैद्य
राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा ब्रिगेड एवं
राष्ट्रीय प्रभारी छात्र ब्रिगेड
हिन्द सेना

राष्ट्रसेवा और जनसेवा ही हिन्द सेना का राष्ट्रीय धर्म है - दक्ष वैद्य

हिन्द सेना राष्ट्रीय स्तर का एक मात्र समाजसेवी संगठन है, जो देश की एकता,अखंडता, समरसता,भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए समर्पित भाव से काम करता आ रहा है। हिन्द सेना की स्थापना वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सदस्य केंद्रीय मंत्रालय भारत सरकार मंगेश वैद्य ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस,अमर शहीद भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद,रामप्रसाद बिस्मिल, स्वामी विवेकानंद,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आदि महापुरुषों के आदर्शो से प्रेरित होकर एवं देश में व्याप्त धर्मांधता,क्षेत्रीयता,जातीयता एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध मानव एकता का संदेश देने के लिए की है। हिन्द सेना का विस्तार छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश,आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, ओड़िशा,उत्तरप्रदेश,बिहार, महाराष्ट्र,पंजाब,नई दिल्ली, हरियाणा,झारखंड,ओडिशा, आसाम,वेस्ट बंगाल,गुजरात, समेत देश के ज्यादातर राज्यों में हो चुका है। हिन्द सेना की महिला विंग,पर्यावरण संरक्षण विंग,युवा ब्रिग्रेड,छात्र,एससी, एसटी, ओबीसी, शिक्षा,चिकित्सा, मानवाधिकार,भ्रष्टाचार निरोधक,मीडिया,मजदूर,किसान आदि विंग इन सभी राज्यों में जनसेवा के कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम देती आ रही हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य के सेवाभावी कार्यों से प्रेरित होकर सैकड़ों की संख्या में इंजीनियरों, डॉक्टरों, वकीलों, कवियों, लेखकों, प्रोफेसर्स, उद्योगपतियों, व्यापारियों, किसानों, दलित हित में काम करने वाले बुद्धिजीवियों, महिलाओं और सभी विचारधाराओं का सम्मान करने वाली नामी हस्तियों ने हिन्द सेना से जुड़कर जनसेवा के लिए खुद को समर्पित कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य के मार्गदर्शन में हर साल स्वतंत्रता दिवस,गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व तथा महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि पर देशभर में रक्तदान शिविर, गरीब, बेसहारों को फल, राशन, वस्त्र, कंबल, भोजन, दवा आदि का वितरण एवं बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करती आ रही है। धर्मान्धाता, छुआछूत, जातपात, अंधविश्वास, क्षेत्रवाद के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाने का काम भी हिन्द सेना लगातार करती आ रही है। इसके अलावा आम नागरिकों खासकर आज की युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना प्रबल करने के लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी को देशभक्ति रैलियां, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन भी हिन्द सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य के नेतृत्व में किया जाता है,पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन भी समय समय पर किया जाता है। कोरोना महामारी के दौरान हिन्द सेना के हजारों स्वयंसेवकों ने प्लाज्मा डोनेट कर हजारों लोगों की जान बचाई थी। रक्तदान के मामले में हिन्द सेना ने स्वतंत्रता की 63 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में रक्तदान शिविर आयोजित किए थे,इन शिविरों में हजारों युवाओं ने स्वस्फूर्त होकर कुल 63 हजार यूनिट रक्तदान किया था। हिन्द सेना ने वैश्विक रिकॉर्ड बनाया था, हमारा दावा है कि आज तक इतनी ज्यादा मात्रा में रक्तदान किसी अन्य संगठन ने नहीं किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य के नेतृत्व में पुनः आगामी वर्षों में एक लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा है जिसे हम सब मिलकर पूर्ण करने कटिबद्ध हैं। पौधरोपण अभियान चलाकर हिन्द सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य के नेतृत्व में देश भर में संगठन के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता प्रकृति की भी सेवा लगातार करते आ रहे हैं,देश के अलग अलग हिस्सों में हिन्द सेना द्वारा छह लाख से भी अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है। हम लोग अब देश के समस्त प्रदेश, संभाग, जिला व ब्लॉक स्तर पर हिन्द सेना की बॉडी गठित कर देश, समाज और प्रकृति की सेवा के लिए संकल्पित हो चुके हैं। देश की मरुधरा को हरा भरा करने, जनसेवा व राष्ट्रसेवा के कार्यों को अंजाम देने के लिए हम लोग जल्द ही महाअभियान चलाएंगे। इस जिम्मेदारी को लगन के साथ पूरा करने और राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं।

सादर,

दक्ष वैद्य

राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा ब्रिगेड एवं

राष्ट्रीय प्रभारी छात्र ब्रिगेड

हिन्द सेना